स्कूल खोले जाने को लेकर कुछ संशोधन, अंग्रेजी माध्यम में होगी अब पढ़ाई

उत्तराखंड में स्कूल खोलें जाने को लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से कुछ संशोधन किया गया है, पहले जहां आज यानी 8 जुलाई से सभी स्कूलों को खोले जाने के निर्देश शिक्षा मंत्री की तरफ से दिए गए थे तो वहीं अब शिक्षा सचिव की तरफ से किए गए आदेश के अनुसार इसमें कुछ संशोधन हो गया है। संशोधन में अब 12 जुलाई यानी सोमवार से स्कूल खोले जाएंगे। कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की सभी कक्षाएं खोलने के निर्देश दिए गए हैं। बड़ी बात यह है कि इस दौरान सभी शिक्षकों को स्कूल में आना अनिवार्य होगा। लेकिन बच्चों की स्कूल में उपस्थिति नहीं होगी यानी बच्चों के लिए फिलहाल स्कूल नहीं खुले हैं। उधर छात्रों को स्कूल बुलाये जाने का निर्णय मुख्यमंत्री के साथ बातचीत के बाद किया जाएगा।

उधर दूसरी तरफ सरकार स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराने की तैयारी कर रही है इस दिशा में कक्षा 6 से छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई कराई जाएगी। इसके तहत पहले अटल आदर्श विद्यालय से इसकी शुरुआत होगी और उसके बाद बाकी विद्यालयों में भी कक्षा 6 से अंग्रेजी माध्यम में ही पढ़ाई कराई जाएगी।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में मुफ्त बिजली देने जा रही सरकार, ऊर्जा मंत्री हरक सिंह ने पहली बैठक में बनवाया ये प्रस्ताव -*

 

 

उत्तराखंड में मुफ्त बिजली देने जा रही सरकार, ऊर्जा मंत्री हरक सिंह ने पहली बैठक में बनवाया ये प्रस्ताव

 

 

LEAVE A REPLY