पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को आगे बढ़ाता स्पर्शगंगा अभियान

स्पर्श गंगा के जरिए गंगा की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प आगे बढ़ रहा है..साल 2009 से शुरू हुआ कारवां न केवल बदस्तूर जारी है, बल्कि हर पल ये संकल्प और मजबूत होता दिख रहा है..स्पर्श गंगा अभियान के तहत वृक्षारोपण को लेकर किया जा रहा कार्य कुछ इन्ही बातों को जाहिर करता है..केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की प्रेरणा से शुरू हुए स्पर्श गंगा अभियान में इनदिनों वृक्षारोपण के कार्य को किया जा रहा है…इसी कड़ी में स्पर्श गंगा की देहरादून प्रभारी सरोज डिमरी ने एक बैठक आहूत की..बैठक में वृक्षारोपण को लेकर आगामी कार्यक्रमों पर विचार किया गया। बैठक में त्रिकोण सोसाइटी की मदद से वृक्षारोपण के लिए जगह चिन्हित करने और लोगों को भी इसके लिए जागरूक करने का निर्णय लिया गया। आपको बता दें कि स्पर्श गंगा से कई युवाओं ने जुड़कर इसे मजबूती दी है..और अभियान में युवाओं के कार्यों को सराहा भी जा रहा है।

LEAVE A REPLY