कोरोना के मामलों में स्थिरता, राज्य में 20 से कम पर सिमटे संक्रमण के मामले

कोरोना संक्रमण के मंगलवार को 15 मरीज मिले हैं राज्य में कोरोना से मंगलवार को किसी की भी मौत नहीं हुई प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 214 है और 19 लोग मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी लेकर अपने घर गए हैं। राज्य में अब तक 7393 लोगों की मौत हुई है।

राज्य में कोरोना को लेकर जारी हेल्थ बुलिटिन में 214 एक्टिव मरीज दिखाए गए हैं जिसमें सबसे ज्यादा देहरादून में 111 मरीज है चंपावत जिले में अब एक भी मरीज मौजूद नहीं है इसी तरह बागेश्वर और टिहरी जिले में एक एक मरीज ही रह गए हैं।

 

LEAVE A REPLY