जनता के बीच किसी आईएएस अधिकारी की दुर्लभ हैं ऐसी तस्वीरें, खास नहीं आम बनकर जनता की सुनी शिकायत

उत्तराखंड में आमजन की समस्याओं को लेकर आईएएस अधिकारियों का फील्ड पर रहना यूं तो अपने आप में काफी कम ही देखा जाता है, लेकिन एक आईएएस अधिकारी ऐसे भी हैं जो फील्ड में निरीक्षण के साथ आम लोगों की समस्यायें तो सुन ही रहे हैं लेकिन इससे बड़ी बात यह है कि उनका तरीका आम और खास के विभाजन को भी खत्म करता दिख रहा है। आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी ने आम लोगों के बीच पहुंचकर जिस तरह लोगों की समस्याएं सुनी वह वाकई काबिले तारीफ है। इस दौरान आम जनता और आईएएस अधिकारी की जो तस्वीरें सामने आई वह भी आम और खास के अंतर को खत्म करती दिखी। दरअसल महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा एवं निदेशक पंचायती राज बंशीधर तिवारी सुराज दिवस के अवसर पर जनपद देहरादून के थानों तथा टिहरी के कुढारना गांव में आयोजित चौपाल में शामिल हुए। तथा ग्राम सभाओं में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों के मध्य जमीन पर बैठकर ग्रामीणों से गांव की समस्याओं पर चर्चा की तथा समस्याओं से भी अवगत हुए। उन्होंने ग्राम पंचायत थानो में उपस्थित लोगों के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात भी सुनी।

ग्राम पंचायत थानों में पानी की समस्या के बारे में बताये जाने पर उन्होंने कहा कि पानी की समस्या को जल्द ही दूर किया जाएगा। साथ ही स्वयं सहायता समूह से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में प्रतिभाग करने के लिए सुरुचि मनाली को निर्देशित किया। उन्होंने लोगों से आजीविका सुधार के लिए गौपालन एवं पंचायत में गेस्ट हाउस बनाने की बात कही।

महानिदेशक शिक्षा एवं सूचना बंशीधर तिवार ने ग्राम वासियों से क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विकास के साथ ही स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति जागरूकता पर ध्यान देने को कहा उन्होंने कहा कि गांवों की समृद्धि विकास से जुड़ा विषय है। अतः सभी को गांवों की आर्थिकी के विकास पर ध्यान देना होगा। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का उद्देश्य भी गांवों को मजबूती देना है।

 

 

LEAVE A REPLY