उत्तराखंड में करीब 4000 शिक्षक अपनी वेतन वृद्धि को लेकर सरकार के खिलाफ मुखर होने जा रहे हैं… प्रदेश में अतिथि शिक्षकों ने अपनी तमाम समस्याओं को लेकर अब सरकार के खिलाफ सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी दी है, आपको बता दें कि राज्य में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार ने अतिथि शिक्षकों के जरिए विद्यालयों में इस कमी को दूर करने की कोशिश की है इसी के तहत प्रदेश के स्कूलों में करीब 4000 अतिथि शिक्षक काम कर रहे हैं। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि राज्य सरकार की तरफ से उन्हें जिम्मेदारी तो दी गई है लेकिन बेहद कम वेतन दिया जा रहा है ऐसे में उनके वेतन में वृद्धि होनी चाहिए। अतिथि शिक्षक फिलहाल एलटी और प्रवक्ता पद पर काम कर रहे हैं जबकि कुछ जगहों पर स्थाई नियुक्ति दिए जाने की स्थिति में उन्हें हटाया भी जा रहा है अतिथि शिक्षकों को इसी बात से ऐतराज है और उन्होंने अप्रैल माह तक वेतन ना बढ़ाने पर सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी दे दी है।
*हिलखंड*
*आज भी कोरोना के मामले 200 के पास, एक की हुई मौत -*