टिहरी जनपद में भूकम्प के झटके-जानिए पूरी जानकारी

उत्तराखंड के टिहरी जिले में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं…आज शाम ठीक 06 बजकर 18 मिनट पर टिहरी जिले के लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए.. हालांकि भूकंप के झटके काफी हल्के थे. और इन्हें रिएक्टर स्केल पर 3.4 मापा गया है।  भूकंप के झटके महसूस होने के बाद कुछ लोग अपने घरों से बाहर भी निकल आए, और कुछ लोग इससे डर में हैं। अच्छी बात यह है कि भूकंप के आने के बाद अब तक इससे किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है। वैसे आपको बता दें कि उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता रहा है और इसे अति संवेदनशील जोन 5 में भी रखा गया है। उत्तराखंड के पहाड़ी जिले से पहले भी भूकंप से कई बार कह चुके हैं। उत्तरकाशी में आया सालों पहले भूकंप आज भी सभी को याद है। ऐसे में टिहरी में भूकंप आने से लोगों में खौफ साफ दिखाई दिया।

विश्वविद्यालय ने स्थगित की सितंबर में होने वाली परीक्षाएं-कुलसचिव ने किया आदेश जारी

उपनिरीक्षक पुलिस पद की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित-जानिए परिणाम

 

LEAVE A REPLY