कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल आज हमेशा की तरह ही स्थानीय लोगों के बीच घिरे हुए दिखाई दिए, रविवार का दिन होने के बावजूद बड़ी संख्या में तमाम विभागों के अधिकारी और स्थानीय लोग भी उन्हें बधाई देने के लिए घर पर पहुंचे हुए थे। लेकिन आकर्षण का केंद्र वह दो अधिकारी थे जो प्रदेश के सबसे बड़े पद पर रह चुके हैं और जिनका सुबोध उनियाल के घर पहुंचना ब्यूरोक्रेसी में हलचल मचाने जैसा था।
दरअसल सुबोध उनियाल के घर पूर्व मुख्य सचिव ओमप्रकाश और पूर्व प्रमुख वन संरक्षक हॉफ पहुंचे थे, इन दोनों ही अधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात की। इन दो अधिकारियों का पहुंचना इसलिए चर्चाओं में रहा क्योंकि इन दोनों ही अधिकारियों पर पूर्व की भाजपा सरकार में बड़े पद से हटाने की कार्यवाही की गई थी।
पूर्व मुख्य सचिव ओमप्रकाश जो त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में सबसे ताकतवर ब्यूरोक्रेट माने जाते थे, उन्हें त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी इसी तरह राजीव भरतरी जो कि वन विभाग में प्रमुख वन संरक्षक हॉफ के पद पर थे वह भी अपने कार्यकाल को पूरा करने से पहले ही हटा दिए गए थे। इस समय इन दोनों ही अधिकारियों का इस तरह पहुंचना बेहद खास माना जा रहा है हालांकि इस मुलाकात को सामान्य मुलाकात बताया गया है लेकिन नई सरकार के गठन के बाद कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के आवास पर इन अधिकारियों के पहुंचने से ब्यूरोक्रेसी में हलचल बढ़ी हुई है।