इंद्रेश अस्पताल की ओपीडी में 7-7 घंटे तक डॉक्टर का करना पड़ रहा इंतजार, मरीज पूरा दिन निकालकर ही जाएं इंद्रेश

देहरादून के इंद्रेश अस्पताल में मंगलवार का दिन मरीजों पर भारी पड़ा, यहां सुबह 09 बजे से अस्पताल पहुंचे मरीज़ों को शाम 4.00 बजे तक भी डॉक्टर का इंतजार करते देखा गया। दरअसल हार्ट से जुड़ी समस्या को लेकर मरीज और तीमारदार डॉक्टर तनुज भाटिया की ओपीडी में पहुंचे थे, जहां डॉक्टर साहब आये कुछ देर रुके और फिर कहीं चले गए, बताया गया कि वो किसी ऑपरेशन में गए हैं, लेकिन इसके बाद कब डॉक्टर आएंगे और कब ओपीडी शुरू होगी इसकी जानकारी देने वाला कोई नही। हालाकिं ये पहला मौका नही था, जब डॉक्टर साहब का इस तरह मरीजों को इंतजार करना पड़ रहा हो।

जाहिर है अस्पताल बड़ा है और मरीज़ों की संख्या बेहद ज्यादा, लेकिन कार्डियोलोजी में अक्सर इस अस्पताल में लेट लतीफी की बात सामने आती रही है, लिहाजा यदि आप अस्पताल जा रहे हैं तो पूरा दिन निकालकर अस्पताल आये। मरीजो के लिए अस्पताल में कैसे सहूलियत बढाई जा सकती है इसपर काम होना जरूरी है। अस्पताल प्रशासन से भी बात करने की कोशिश कर कैसे दिक्कतें कम हो इसको लेकर वर्जन प्रकाशित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY