शासन ने उपनल कर्मियों को लेकर लिखा ये कड़ा पत्र, उपनल कर्मियों से बात करने की रखी शर्त

उत्तराखंड में उपनल कर्मियों की हड़ताल जारी है.. पिछले कई दिनों से उपनल कर्मी समान काम का समान वेतन और नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर डटे हुए हैं। उपनल कर्मचारियों की इस हड़ताल के बीच शासन ने एक कड़ा पत्र लिखकर यह साफ कर दिया है कि उपनल कर्मियों के विरोध के बल पर उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा। दरअसल अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी ने प्रबंध निदेशक उपनल को पत्र लिखकर उपनल कर्मचारियों की हड़ताल को तत्काल वापस लिए जाने के निर्देश देने के लिए कहा गया है। राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि उपनल कर्मियों की हड़ताल औचित्यहीन है यानी सरकार ने उपनल कर्मचारियों की हड़ताल पर सख्त रवैया जाहिर कर दिया है। पत्र में साफ कहा गया है कि कल कर्मी जो हड़ताल कर रहे हैं वह गलत है क्योंकि पहले भी इनके वेतन को बढ़ाया गया है साथ ही यह मामला पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। पत्र में लिखा गया है कि उपनल कर दी जब काम पर वापस लौटेंगे उसके बाद ही उनसे सहानुभूति पूर्ण वार्ता की जा सकती है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के इस पत्र से जाहिर है कि उपनल कर्मियों की मांगों को फ़िलहाल पूरा करने के मूड में सरकार नहीं है और यदि अपने कर्मी हड़ताल से वापस नहीं आते तो आने वाले दिनों में और भी कड़े कदम सरकार की तरफ से उठाए जा सकते हैं।

*हिलखंड*

*शिक्षा विभाग को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा ऐलान, शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए उठाए जरूरी कदम*

 

– https://hillkhand.com/chief-minister-trivendra-singh-rawats-big-announcement-regarding-the-education-department-necessary-steps-taken-to-improve-the-education-system-tl13z/

 

LEAVE A REPLY