कांग्रेस की दूसरी सूची में कमजोर प्रत्याशी से आशंकित हुई पार्टी, तो कुछ सीटों पर नाम बदलने जा रही कांग्रेस!

उत्तराखंड कांग्रेस की दूसरी सूची जारी होते ही कांग्रेस के भीतर ही कमजोर प्रत्याशियों को उतारने की आवाज उठने लगी है। यही नहीं कई सीटों पर तो कमजोर प्रत्याशी को उठाने की बात कहकर दूसरे नेताओं ने बगावत के सुर तेज कर दिए हैं। दरअसल कांग्रेस ने दूसरी सूची में 11 प्रत्याशियों के नाम जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि इस सूची में ऋषिकेश, डोईवाला लालकुआं और कालाढूंगी सीट पर एक बार फिर पार्टी विचार करने जा रही है। यही नहीं रामनगर सीट पर हरीश रावत को मैदान में उतारने के बाद रणजीत रावत के बगावती तेवरों को देखते हुए इस सीट पर भी एक बार फिर विचार संभव है।

दरअसल दूसरी सूची में जिस तरह से डोईवाला और ऋषिकेश सीट पर प्रत्याशी उतारे हैं उनके नाम को लेकर पार्टी के भीतर ही कमजोर प्रत्याशी उतारने की बातें उठने लगी है जिससे पार्टी प्रत्याशियों को लेकर फिर आशंकित दिखाई देने लगी है। दूसरी तरफ लाल कुआं से हरीश दुर्गापाल के बगावती तेवरों और रामनगर सीट पर रणजीत रावत के सार्वजनिक बयानों ने पार्टी को एक बार फिर 4 से 5 सीटों पर दोबारा विचार करने के लिए मजबूर कर दिया है। सूत्र बताते हैं कि एक बार फिर इन सीटों पर विचार हो सकता है जिसके बाद कुछ संशोधन की संभावना है।

LEAVE A REPLY