ऋषिकेश के आवास विकास कॉलोनी में उस समय हड़कम्प मच गया, जब यहां कॉलोनी में एक गुलदार बेखौफ घूमता हुआ दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि एक बैंड पड़ी फेक्ट्री में जादियों के बीच गुलदार छुपा था, जहां से एक गाय पर हमला करने के लिए गुलदार ने झाड़ियों को छोड़ कॉलोनी में घुस गया, हालाकिं इस दौरान एक व्यक्ति ने गुलदार को देख लिया..और शोर मचाया जिसके कारण गुलदार ने फिर पास में ही कुछ झाड़ियों की शरण ली। इसके बाद यहां लोगों ने फौरन वन विभाग को सूचित किया। और वन विभाग कर्मी यहां पहुंचे। गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह लगभग 6.30 बजे बंद पड़ी स्टडीया केमिकल्स की फैक्ट्री में झाड़ियों में काफी समय से रह रहे गुलदार ने आवास विकास कॉलोनी की गली नंबर 4 स्थित एक घर में बंधी गायों पर हमला कर दिया, जिसके चलते गाय खूंटा तोड़कर गुलदार से बचने के लिए भागने लगी जिसका काफी दूर तक गुलदार ने पीछा किया। हालाकिं इस दौरान गुलदार लोगों की नज़रों में आए गया। और हल्ला मचाने पर वह वापस झाड़ियों में भाग गया।