लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने जा रही है, लिहाजा इससे पहले शनिवार को प्रदेश में ताबड़तोड़ तबादले होने जा रहे हैं। न केवल शासन स्तर पर विभिन्न अधिकारियों की सूची तैयार हो चुकी है बल्कि विभागीय स्तर पर भी स्थानांतरण के लिए कसरत पुरी की जा चुकी है। शासन स्तर पर कुछ IAS और पीसीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया जा सकता है।
वन विभाग की बात करें तो शासन स्तर से पीएफएस को तैनाती मिलने जा रही है वहीं वन मुख्यालय के स्तर पर भी स्थानांतरण के लिए सूची बनाई जा चुकी है। जिसको जल्द ही पीसीसीएफ प्रशासन की तरफ से जारी किया जा सकता है।
उधर जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर सबसे ज्यादा हैरानी उत्तराखंड वन विभाग में प्रोन्नत हुए PCCF अफसरो को लेकर है.. दरअसल हाल ही में विभाग की CSB की गई लेकिन इसमें PCCF को जिम्मेदारी देने से जुड़ा कोई फैसला नहीं लिया गया। जबकि उम्मीद की जा रही थी कि जब तबादला सूची जारी होगी तो उसमें PCCF के नाम भी शामिल होंगे। वन मुख्यालय स्तर पर निशांत वर्मा के अलावा और किसी का नाम सूची में नहीं आया। इससे भी बड़ी बात यह है कि जो विभाग निशांत वर्मा से हटाए गए वह किसको दिए गए यह भी सूची में स्पष्ट नहीं हुआ।
शासन स्तर पर 1 दिन पहले एक पीसीएस का तबादला किया गया इस अधिकारी को निर्वाचन में जिम्मेदारी दी गई है। उधर दिन में 3 बजे से पहले शान कुछ नई सूची जारी कर सकता है। सबसे बड़ी बात यह है कि आज शनिवार है और शनिवार को सचिवालय बंद रहता है। लेकिन सूत्र बताते हैं कि सचिवालय में आज कार्मिक विभाग पूरी तरह से ड्यूटी में नजर आएगा। यानी तबादलों को लेकर सुगबुगाहट रहेगी।