उत्तराखंड भाजपा ने अपने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, यानी चुनाव से ठीक पहले अब पार्टी के यह 30 स्टार प्रचारक प्रत्याशियों की विधानसभा में प्रचार करते हुए नजर आएंगे। इन 30 स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह तक शामिल हैं। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ, नितिन गडकरी जैसे बड़े नेताओं को उसमें शामिल किया गया है राज्य स्तर पर देखें तो डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ ही तीरथ सिंह रावत सतपाल महाराज जैसे नेताओं का नाम शामिल किया गया है।