प्रदेश में बिजली कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार फिलहाल उनकी मांगों से जुड़े विषयों पर विचार करने में जुटी हुई है, नियमित कर्मचारियों के एसीपी के लाभ को लेकर की जा रही मांग पर भी सरकार बेहद गंभीरता के साथ विचार कर रही है। इस मामले पर राज्य सरकार उत्तर प्रदेश में कर्मचारियों को दिए जा रहे एसीपी के लाभ का भी अध्ययन करने जा रही है। वैसे आपको बता दें कि उत्तराखंड में भी कर्मचारियों को यूपी की तरह ही 9, 5, 5 वर्ष में एसीपी का लाभ मिल रहा था लेकिन सातवें वेतनमान लगने के बाद इसमें नई व्यवस्था शुरू की गई। जिससे कर्मचारियों को वित्तीय रूप से भारी नुकसान हो रहा है। शायद यही कारण है कि पिछले काफी समय से बिजली कर्मचारी इन मांगों को पूरा करने के लिए आंदोलनरत है लेकिन अब ऊर्जा मंत्री ने इस मांग पर गंभीरता से विचार करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। साल 2017 के बाद से ही बिजली कर्मचारियों को एसीपी 9, 5, 5 वर्ष में प्रमोशन के वेतनमान का लाभ नहीं मिल रहा है। ऊर्जा विभाग द्वारा यह पूरी कसरत कर्मचारियों के आगामी हड़ताल की रणनीति को देखते हुए की जा रही है।
वैसे तो ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने इसके मद्देनजर अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है लेकिन मिल रही जानकारी के अनुसार कर्मचारियों को एसीपी का लाभ दिए जाने को लेकर अधिकारियों की तरफ से कुछ खास गंभीरता नहीं दिखाई दे रही है, लिहाजा इस मामले में फिलहाल त्वरित फैसला होना मुश्किल दिखाई दे रहा है।
*हिलखंड*
*कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या हुई कम -*