केंद्र में कई आईएएस अधिकारियों का अपर सचिव रैंक पर एनपैनल हुआ है। यूं तो इस सूची में देश के कई अलग अलग राज्यों के कैडर वाले IAS अफसर शामिल हैं लेकिन उत्तराखंड के स्तर पर देखें तो इसमें राज्य के एक IAS अधिकारी का एनपैनल हुआ है।
उत्तराखंड कैडर के आईएएस अधिकारी अमित सिंह नेगी को अपर सचिव रैंक में एनपैनल किया गया है। अमित नेगी 1999 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, और फिलहाल केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनात है। अब तक वह केंद्र में जेएस पर एंपेनल थे।