उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक मंगलवार को शाम 4:00 बजे होने जा रही है। इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में एक दर्जन से ज्यादा मामलों पर कैबिनेट के सदस्य मंथन करेंगे। वैसे तो ऐसे कई मामले हैं जिस पर कैबिनेट की बैठक में मंथन किया जा सकता है लेकिन फिलहाल खिलाड़ियों के हितों को देखते हुए नई खेल नीति इस कैबिनेट में आने जा रही है। इसके तहत गाड़ियों के लिए आरक्षण से लेकर खिलाड़ियों की फिटनेस, डाइट आवास, प्रोत्साहन तक के लिए नई खेल नीति में कुछ खास देखने को मिल सकता है। दूसरी तरफ महिला स्वयं सहायता समूह को 20 लाख तक का ब्याज रहित लोन देने पर भी कैबिनेट में फैसला होना संभव है।
कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हो रही है और इसमें शिक्षा स्वास्थ्य खेल वन ऊर्जा और कर्मचारियों से जुड़े मामले आने की उम्मीद है।