भाजपा के प्रत्याशी और मौजूदा विधायक संजय गुप्ता ने चुनाव से पहले मतदाताओं से कुछ अनोखी स्टाइल में वोट की मांग की है। इसे इस रूप में भी कहा जा सकता है कि संजय गुप्ता चुनाव से पहले वोटों के लिए जनता के सामने खूब गिड़गिड़ाए… संजय गुप्ता भाजपा के लक्सर विधानसभा से प्रत्याशी हैं और इस विधानसभा से वे लगातार दूसरी बार 2017 में चुनाव जीत कर आए थे जबकि अब 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर संजय गुप्ता लोगों से वोट मांग रहे हैं। भाजपा के प्रत्याशी संजय गुप्ता ने लोगों से कहा कि उन्होंने किस विधानसभा में लोगों के लिए काम किया है और अब बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशी इस सीट पर अपना हक जता रहे हैं। संजय गुप्ता ने कहा कि उन्होंने इस विधानसभा में फसल लगाई है और काटने के लिए बाकी दलों के नेता आ रहे हैं। संजय गुप्ता ने लोगों से अपील की कि वह चाहे उनके कपड़े फाड़े या जूतों की माला पहना है लेकिन वोट उन्हें ही दें। अपनी बात खत्म करते हुए संजय गुप्ता ने कहा कि यदि जनता उनकी फसल को काटने के लिए किसी और को लाएगी तो यह बहुत बड़ा अन्याय होगा और ऐसा अन्याय जनता नहीं कर सकती।