उपनल और पुलिस कर्मियों की ये मांग कांग्रेस के घोषणा पत्र में होगी शामिल

उत्तराखंड में कांग्रेस जल्द ही अपना घोषणा पत्र जारी करने जा रही है…इस कड़ी में खुद पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी उत्तराखंड पहुंच रही है..इस दिशा में पार्टी उत्तराखंड का घोषणा पत्र प्रियंका गांधी के हाथों से ही जारी करवाने वाली है.. खास बात यह है कि इस बार प्रियंका गांधी जो घोषणा पत्र जारी करने जा रही हैं उसमें न केवल उपनल कर्मियों की मांग भी शामिल की जा रही है बल्कि पुलिस कर्मियों की डिमांड को भी इस घोषणापत्र में जगह दी जा रही है।

जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी पुलिसकर्मियों की लंबे समय से 4600 ग्रेड पे की मांग को अपने घोषणापत्र में शामिल करने वाली है यानी कांग्रेस की सरकार आती है तो पार्टी पुलिसकर्मियों को 4600 ग्रेड पे देने का वादा घोषणा पत्र के जरिए करेगी। उधर दूसरी तरफ उपनल कर्मियों की डिमांड को भी कांग्रेस गंभीरता से ले रही है और इस दिशा में पार्टी ने फैसला किया है कि समान वेतन समान काम के तहत उपनल कर्मियों को उनका हक दिया जाएगा और उनके नियमितीकरण पर भी फैसला लिया जाएगा।

जाहिर है कि यह दोनों ही फैसले प्रदेश में कांग्रेस को मजबूती दे सकते हैं एक तरफ करीब 20,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी कांग्रेस के इस वायदे से प्रभावित हो गए तो दूसरी तरफ इतने ही उपनल कर्मी भी कांग्रेस के पक्ष में आ सकते हैं।

LEAVE A REPLY