उत्तराखंड भाजपा में पार्टी का आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए टिकट मांगने वालों की लंबी फेहरिस्त है। राज्य की 70 विधानसभाओं में करीब 800 नेता टिकट पाने की लाइन में खड़े रहे। भारतीय जनता पार्टी ने जब आज 59 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए तो कुछ के चेहरों पर खुशी थी तो अधिकतर दावेदार मायूस हुए। सालों साल से टिकट का इंतजार कर रहे इन नेताओं के बीच एक राजनेता ऐसा भी था जिसने 2 घंटे में ही भारतीय जनता पार्टी का टिकट आसानी से पा लिया। पार्टी में शामिल होने के 2 घंटे में ही हाईकमान ने उन्हें टिकट देकर सबको चौका दिया।
दरअसल पुरोला के दुर्गेश लाल ने टिकट बंटवारे के 2 घंटे पहले ही आज भाजपा में अपनी जोइनिंग दी, पार्टी ज्वाइन करते ही 2 घंटे बाद जब दिल्ली से विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हुई तो इसमें पुरोला विधानसभा सीट से दुर्गेश लाल का नाम भी आ गया। हैरत की बात यह है कि 4 महीने पहले ही भाजपा ने कांग्रेस के विधायक राजकुमार को तोड़कर भाजपा की सदस्यता दिलवाई थी जाहिर है कि कांग्रेस में विधायक राजकुमार भाजपा में टिकट की ही शर्त पर आए होंगे लेकिन राजकुमार का टिकट काट दिया गया। इससे भी बड़ी बात यह है कि पुरोला विधानसभा से दुर्गेश निर्दलीय तौर पर लड़े थे और 2 महीने पहले ही उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की थी लेकिन आज उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली और पार्टी का टिकट भी पा लिया।