आम आदमी पार्टी के इस नेता को प्राथमिक सदस्यता से किया गया निलंबित

कैंट विधानसभा से आम आदमी पार्टी के दावेदार नवीन बिष्ट को आम आदमी पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है, दरअसल नवीन बिष्ट ने आज आम आदमी पार्टी के देहरादून स्थित कार्यालय पर चुनाव में खुद को टिकट न दिए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए जमकर हंगामा किया था। इस दौरान नवीन बिष्ट अपने साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों को भी लेकर पार्टी कार्यालय पहुंचे थे और कार्यालय को बंद भी करवाया था। नवीन बिष्ट की इसी गतिविधि को अनुशासनहीनता मानते हुए पार्टी ने नवीन बिष्ट को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करने का काम किया है। इसको लेकर जिलाध्यक्ष ने बकायदा पत्र जारी करते हुए जानकारी दी है।

LEAVE A REPLY