उत्तराखंड के लिए आज का दिन सड़क दुर्घटनाओं के नाम रहा और एक के बाद एक कई सड़क दुर्घटनाओं की सूचना आई.. आज की छठी दुर्घटना की खबर ऋषिकेश से सामने आई है। खबर है कि सुबह 11:30 बजे ऑल्टो कार में सवार कुछ युवक शिवपुरी से ऋषिकेश की तरफ आ रहे थे अचानक कार अनियंत्रित होकर ब्रह्मपुरी के करीब रोड से डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में गिर गई। इस ऑल्टो कार में एक युवती और तीन पुरुष सवार थे। जिसमें दो युवकों की मौत होने की खबर है।
आपको बता दें कि यह उत्तराखंड में दुर्घटना की छठी सूचना है इससे पहले सोमवार देर रात को चंपावत में सड़क दुर्घटना होने से 11 बारातियों की मौत हो गई थी इसके बाद पौड़ी में एक दुर्घटना में 3 शिक्षकों की मौत हुई है, जबकि नैनीताल में भी एक हादसा हुआ है। इसी तरह एक घटना मसूरी में हुई है, जबकि एक दूसरी घटना बाजपुर में भी हुई है। इसके बाद ऋषिकेश से सड़क दुर्घटना की छठी दुर्घटना सामने आई है।
खबर में फ़ाइल pic लगाई गई है।