स्वास्थ्य विभाग के लिहाज से आज की 2 बड़ी खबरें

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के लिहाज से आज की 2 बड़ी खबरें उन सुविधाओं को लेकर है जो स्वास्थ्य विभाग आम लोगों के लिए देने जा रहा है। पहली खबर दिल के मरीजों से जुड़ी है दरअसल अब पहली बार प्रदेश में सरकारी अस्पताल में भी कैथ लैब खोले जाने की तरफ कदम बढ़ाया गया है। देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में आज कैथ लैब स्थापित करने के लिए शिलान्यास किया गया उम्मीद की जा रही है कि राज्य स्थापना दिवस यानी 9 नवंबर तक इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा। इस तरह राज्य में दिल के मरीजों को मुफ्त इलाज या कम दामों पर सुविधा मिल सकेगी।

दूसरी खबर विभिन्न दुर्घटनाओं से जुड़ी है स्वास्थ्य विभाग ने फैसला लिया है कि अब प्रदेश में होने वाले एक्सीडेंट में घायल मरीजों का पूरा इलाज सरकारी अस्पतालों में मुफ्त किया जाएगा। भले ही घायल व्यक्ति के पास आयुष्मान कार्ड मौजूद ना हो इसके बावजूद भी अस्पताल में मुक्त रूप से ऐसे मरीजों को इलाज दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की तरफ से आज इसकी जानकारी दी गई है।

LEAVE A REPLY