उत्तराखंड में कोरोना को लेकर आज का बुलेटिन, राज्य में 164 नए मामले

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 164 नए मामले शनिवार को आए हैं पिछले 24 घंटों में 2 कोरोना के मरीजों की मौत हुई है, इस तरह सैंपल पॉजिटिविटी रेट भी राज्य में 6.24% रहा, और रिकवरी वाले मरीजों की संख्या 272 रही, प्रदेश में अब 2510 एक्टिव मरीज रह गए हैं, रिकवरी परसेंटेज भी 95.46% हो गया है.

राज्य में 7086 मरीजों की मौत अब तक हुई है इसमें मरने वाले मरीजों की जिलों के हिसाब से संख्या देहरादून में 3486 हरिद्वार में 971 नैनीताल में 911 उधम सिंह नगर में 761 मरीजों की मौत हुई है।

*हिलखंड*

*पुलिसकर्मियों से सेब के पेड़ की रखवाली करवाने का मामला, डीआईजी गढ़वाल को जारी करना पड़ा आदेश -*

 

 

पुलिसकर्मियों से सेब के पेड़ की रखवाली करवाने का मामला, डीआईजी गढ़वाल को जारी करना पड़ा आदेश

 

LEAVE A REPLY