कोरोना संक्रमण के आज के ताजा आंकड़े, पुरानी मौतों के भी मिल रहे रिकॉर्ड्स

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े 3000 के पास आकर टिक गए हैं राज्य में बुधवार को 2991 नए संक्रमित मरीज मील हैं, जबकि 53 लोगों की भी मौत हुई है। खास बात यह है कि राज्य में अब भी सेंपल पॉजिटिविटी रेट कम नहीं हो रहा है राज्य में अब 6.95% सैंपल पॉजिटिविटी रेट है। एक्टिव मरीजों की संख्या 43520 है और 4854 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

राज्य में 2991 मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज उधम सिंह नगर में मिले हैं जहां पर 815 नए मरीज मिले हैं दूसरे नंबर पर देहरादून जिला है जहां पर 414 नए मरीज मिले हैं। मौत के आंकड़ों में अब तक राजधानी देहरादून 3000 से ज्यादा मरीजों की मौत देख चुकी है जिले में 3035 मरीजों की मौत हुई है।

*हिलखंड*

*रामदेव को किसी का बाप भी गिरफ्तार नहीं कर सकता-बाबा रामदेव -*

 

 

 

रामदेव को किसी का बाप भी गिरफ्तार नहीं कर सकता-बाबा रामदेव

 

LEAVE A REPLY