कल यानी 6 दिसंबर के लिए एक बार फिर राजधानी देहरादून में साप्ताहिक बंदी के आदेश दे दिए गए हैं.. जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके मद्देनजर आदेश जारी करते हुए कुछ खास इंस्ट्रक्शन दिए हैं.. जानिए क्या है आदेश जो राजधानी देहरादून में साप्ताहिक बंदी से जुड़े हुए हैं। आदेश के अनुसार कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण और इसके प्रसार को रोकने के लिए जिले में क्षेत्र अंतर्गत स्थित बाजारों में साप्ताहिक बंदी में बड़े स्तर सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा इसके लिए बाजारों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी, डेरी, दवाओं की दुकानें, फल सब्जी और फूल की दुकानें, मीट मछली की दुकानें, बेकरी, मिठाई की दुकानें, सैलून और होम डिलीवरी संचालित करने की अनुमति दी गई है।
इस दौरान कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के लिए सभी को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने का अनुपालन करना अनिवार्य किया गया है।
उत्तराखंड में आज 8 कोरोना के मरीजों की हुई मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या 5000 के पार