टिहरी के नरेंद्रनगर तहसील स्थित आगराखाल मार्ग पर दर्दनाक हादसा, 3 लोगों की हुई मौत

टिहरी जिले के नरेंद्र नगर के पास सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत की खबर है। जानकारी के अनुसार नरेंद्र नगर तहसील के आगरा खाल – कुसलेरा मोटर मार्ग पर यह हादसा हुआ है बताया जा रहा है कि एक अल्टो कार खाई में अनियंत्रित होकर गिरी है जिसमें सवाल तीन लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में 3 लोग ही सवार थे। इसमें मृतक ग्राम फकोट, कसमोली और अगर के बताए जा रहे हैं।

दीवान सिंह पुत्र सुन्दर सिंह उम्र 52 वर्ष, पता ग्राम फकोट।

सतीश सिंह पुत्र जगत सिंह उम्र 37 वर्ष, पता ग्राम कसमोली।

कुँवर सिंह पुत्र शेर सिंह उम्र 57 वर्ष, पता ग्राम आगर।

LEAVE A REPLY