लोक निर्माण विभाग में अभियंताओं के तबादले, कुछ की इच्छा पूरी-कई निराश

Lavc57.107.100

उत्तराखंड में लोक निर्माण विभाग के अतर्गत कई अभियंताओं के तबादले करते हुए शासन ने नई जिम्मेदारियां तय कर दी है। इसमें मुख्य अभियंता से लेकर प्रभारी अधिशासी अभियंता तक को नई जगह पर काम करने का मौका दिया गया है। हालांकि इस सूची की भनक लगने के साथ ही कई अभियंता खुद की मुफीद जगहों को पाने की जुगत में भी लगे थे, लेकिन शासन ने बेहद गोपनीय से स्थानांतरण को करते हुए आदेश जारी कर दिए।

सूची जारी होने के बाद कई अभियंता नई तैनाती से खुश है तो कई नई जगह को लेकर कुछ आशंकित भी है। कुल मिलकर ये लिस्ट कुछ के लिए तोहफा बनकर आई है तो कुछ को परेशान भी कर रही है।