पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर हरक सिंह रावत पर निशाना साधा है, हालांकि उनका नाम लिए बिना त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी पूरी बात कही, लेकिन उन्होंने बयानों के बाणों की हरक सिंह रावत पर उन्होंने जमकर बौछार की… पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कुछ लोग चुनावी बयार में सूखे पत्तों की तरह इधर-उधर जाते हैं कुछ लोग कांग्रेस में जाते हैं तो कुछ लोग कांग्रेस से आते भी हैं। इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भाजपा को ऐसे लोगों के दबाव में नहीं आना चाहिए क्योंकि भाजपा कार्यकर्ताओं के बल पर सत्ता में आती है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ना तो वह घुड़सवार है और ना ही बयानबाजी करने वाले नेता घोड़े जो उनकी लगाम कसी जा सके। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जब भी इन लोगों को मौका मिला है इन्होंने बयान बाजी की है और इस बार भी इन लोगों को दबाव बनाकर कुछ फायदा होने की उम्मीद है और इसीलिए शायद यह लोग बयान बाजी कर रहे हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह भी कहा कि वह मुख्यमंत्री के उस बयान के साथ हैं जिनमें उन्होंने पार्टी छोड़ने वालों को जाने देने की बात कही है। यह बयान त्रिवेंद्र सिंह रावत का तब आया है जब भाजपा हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काऊ समेत दूसरे नेताओं को मना रही है।