उत्तराखंड में आज 319 कोरोना मरीज-इन जिलों में संक्रमण सबसे ज्यादा

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले अब 12493 पहुँच गये हैं.. सोमवार को उत्तराखंड में कुल 319 कोरोना के मामले आए.. अच्छी खबर यह थी कि प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वालों की तादाद भी 385 रही। प्रदेश में सोमवार को सबसे ज्यादा मामले हरिद्वार से आए..यहां 24 घंटे में 109 मामले आये, पहाड़ी जिले उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में भी सोमवार को सबसे ज्यादा मामले आए।  उत्तरकाशी में 77 कोरोना के मामले आये तो रुद्रप्रयाग में 41 मामले आये।  हेल्थ बुलेटिन में देखिए प्रदेश भर का कोरोना से जुड़ा पूरा आंकड़ा…

शिक्षक संगठन की बड़ी मांग पर बनी सहमति, सालों बाद शिक्षकों को दिखी उम्मीद की किरण

 

 

LEAVE A REPLY