केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, डॉ निशंक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर खुद इस बात की जानकारी दी है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने लोगों से गुजारिश करते हुए कहा है कि जो भी लोग उनके संपर्क में रहे हैं वह खुद का कोरोना टेस्ट करवाएं और अपना ख्याल रखें। आपको बता दें कि डॉ रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार लोकसभा से सांसद हैं और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी ट्विटर पर देने के बाद लोगों ने भी उनके इस ट्वीट पर जमकर कमेंट किए हैं कई लोग उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि मौजूदा हालातों में 12वीं की परीक्षा को भी निरस्त किया जाना चाहिए।
*हिलखंड*
*फिलहाल पूर्ण लॉकडाउन पर कोई विचार नही, तीन हफ्ते बेहद नाजुक -*