उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आज सुबह 11:00 बजे सचिवालय में आहूत होने जा रही है बैठक में कई महत्वपूर्ण मसलों को प्रस्ताव के रूप में चर्चा के लिए लाया जाएगा, इसमें खासतौर पर कर्मचारियों के डीए से जुड़ा निर्णय उपनल कर्मियों के वेतन बढ़ोतरी का मामला और शिक्षा विभाग समेत आपदा प्रबंधन से जुड़े विषय आने की उम्मीद है।
खबर है कि राज्य कैबिनेट की बैठक में फिलहाल पुलिस कर्मियों की मांगों से जुड़े विषय को नहीं लाया जाएगा इसी तरह वन विकास निगम कर्मियों से होने वाली रिकवरी को लेकर मंत्रिमंडलीय उपसमिति में निर्णय होने के बावजूद यह विषय है अभी कैबिनेट में नहीं आएगा। दूसरी तरफ कितने लंबे समय से आंदोलन कर रहे उर्जा कर्मियों से जुड़े विषयों के आने की उम्मीद भी बेहद कम है हालांकि बोर्ड की बैठक में कुछ मामलों को लेकर निर्णय हुआ है और इसके बाद कुछ विषय शासन को भी भेजे गए हैं, लेकिन एक दिन पहले ही हुई बोर्ड की बैठक के कारण शासन में इतनी जल्दी प्रस्ताव आने की उम्मीद नहीं है।