उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक होगी कल, इन मुद्दों पर हो सकती है बैठक में चर्चा

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक बुधवार को प्रस्तावित है.. शाम 5:00 बजे सचिवालय में यह बैठक आहूत की जाएगी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में विभिन्न विभागों के कई एजेंडे आने की उम्मीद है, खबर है कि कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई मसले आ सकते हैं, शहरी विकास विभाग से लेकर कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी कैबिनेट चर्चा कर सकती है.. यही नहीं पिछले दिनों विभिन्न मुद्दों को लेकर बनाई गई उप समितियों की रिपोर्ट पर भी कैबिनेट चिंतन कर सकती है।

LEAVE A REPLY