उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक अब इस दिन होगी, संविदा कर्मियों पर होगा विचार

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक अब 24 दिसंबर को शाम 5:30 बजे सचिवालय में आहूत की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दे आने की उम्मीद है। राज्य में चुनावी सीजन होने के चलते इस बैठक में भी राज्य कर्मचारियों से जुड़े मसलों पर विचार संभव है।

जानकारी के अनुसार पर्वतीय क्षेत्र में काम करने वाले संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को 50% अतिरिक्त वेतन वृद्धि किए जाने को लेकर कैबिनेट में विचार हो सकता है।

उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में प्रोफेसर की आयु सीमा 55 साल किए जाने पर भी विचार हो सकता है।

इसके अलावा श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोर्ट के आदेश अनुसार वन टाइम सेटेलमेंट किए जाने पर भी विचार हो सकता है।

उधर उपनल कर्मी भी काफी लंबे समय से विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के सामने अपनी बात रख रहे हैं इस मामले पर भी विचार संभव है।

LEAVE A REPLY