उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ रहे प्रसार के दौरान तमाम राजनेता और अधिकारी भी संक्रमित हो रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश भी अब कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन सभी लोगों से यह उम्मीद की है जो पिछले 1 या 2 दिन से उनके संपर्क में रहे हैं कि वह अपना ख्याल रखें और अपनी कोरोना जांच करवा लें। इससे पहले प्रदेश में तमाम सरकार से जुड़े लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं साथ ही सचिवालय में भी कई प्रमुख सचिव और सचिव समेत अपर सचिव स्तर के अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
*हिलखंड*
*अब चिकित्सकों से मुफ्त परामर्श को नहीं जाना होगा अस्पताल, घर बैठे होगा मरीजों का इलाज -*
अब चिकित्सकों से मुफ्त परामर्श को नहीं जाना होगा अस्पताल, घर बैठे होगा मरीजों का इलाज