उत्तराखंड में आज 15 कोरोना के मरीजों की मौत हो गई है। सोमवार को मौत के इस बढ़े हुए आंकड़े ने एक बार फिर कोरोना के ख़ौफ़ को बढ़ा दिया है। प्रदेश में सोमवार को भी एक हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल 1043 नए कोरोना के मरीज आज मिले। अब तक राज्य में 429 कोरोना के मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। उत्तराखंड में अबतक तक कुल 33016 लोगों को कोरोना हो चुका है। जबकि कुल 10374 अब भी एक्टिव मरीज मौजूद है। आज भी देहरादून में सबसे ज्यादा मामले आये, यहां 385 नए मरीज मिले। दूसरे नम्बर पर हरिद्वार 224 तो तीसरे नंबर पर उधमसिंह नगर रहा जहां 214 मरीज मिले। इसके अलावा कहां रहे कितने मामले देखिए हेल्थ बुलेटिन में।
कर्मचारियों की वेतन कटौती होगी बंद-जानिए सरकार को क्यों उठाना पड़ा ये कदम