उत्तराखंड विजिलेंस ने आज कई टीमें बनाकर आईएएस रामविलास यादव के ठिकानों पर छापेमारी की है। विजिलेंस की तरफ से देहरादून के साथ ही लखनऊ स्थित ठिकानों पर भी कार्यवाही की गई है, बताया जा रहा है कि 7 ठिकानों पर एक साथ हुई कार्यवाही का नेतृत्व विजिलेंस कि सीओ स्तर के अधिकारी कर रही है। खास बात यह है कि विजिलेंस ने 19 अप्रैल को मुकदमा दर्ज करने के बाद इस आईएएस अधिकारी के खिलाफ जांच तेज कर दी थी और इस जांच के तेज होते ही आईएएस रामविलास यादव के छुट्टी पर भी जाने की जानकारी है। उधर दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार में भी इस अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही चल रही है दरअसल यह अधिकारी 2019 में उत्तराखंड आए थे इससे पहले इनके द्वारा उत्तर प्रदेश में अपनी सेवाएं दी जा रही थी।
माना जा रहा है कि छापेमारी की कार्रवाई पूरी होने के बाद आईएएस अधिकारी पर जांच का शिकंजा और भी कड़ा हो जाएगा और इसके बाद विजिलेंस टीम आईएएस अधिकारी से भी पूछताछ कर सकती है।