बर्मिंघम// अल्मोड़ा निवासी लक्ष्य सेन ने एक बार फिर उत्तराखंड का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन करते हुए बर्मिंघम में हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों की बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत लिया है। बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष एकल में लक्ष्य सेन ने अपने प्रतिद्वंदी मलेशिया के खिलाड़ी एनजी टीजे को 19- 21, 21-9, 21-16 से हराया। आपको बता दें कि लक्ष्य सेन विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके हैं दुनिया के 10 वें नंबर के इस खिलाड़ी ने शुरुआती दौर में पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की और मलेशिया के खिलाड़ी को हराया। मलेशिया के इस खिलाड़ी को लक्ष्य सेन ने लगातार तीसरी बार हराया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लक्ष्य सेन द्वारा कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेन ने अपनी खेल प्रतिभा से प्रदेश का ही नहीं बल्कि देश का नाम भी रोशन किया है। मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।