वीडियो- सकलाना में भूस्खलन की ये वीडियो बेहद खौफ़नाक, रास्ता खोलने को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार

टिहरी/धनौल्टी

सकलाना घाटी के रायपुर-कद्दूखाल मोटरमार्ग पर मरोड़ा गांव के समीप सैण मे भूस्खलन होने से मोटरमार्ग बन्द हो गया है… जिससे सौंग नदी की सहायक नदी पर पानी का बहाव रूकने से आसपास के ग्रामीणों को नदी का पानी अवरुद्ध होने से झील बनने का डर सताने लगा है । लोगों का कहना है कि सकलना क्षेत्र आपदा की दृष्टि से बेहद ही संवेदनशील क्षेत्र है….समय रहते अगर इस ओर ध्यान न दिया गया तो लगातार हो रही बारीश से नदी पर झील बन सकती है…. जिसके कारण आसपास के आवासीय भवनों को खतरा उत्पन्न हो गया है, साथ ही नदी पर झील बनने की स्थिति में लामकण्डे, हटवालगाँव सहित कई गाँवो मे भारी नुकसान हो सकता है….पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश उनियाल ने बताया कि इस सम्बन्ध मे सम्बंधित अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से अवगत करवा लिया गया है, अब इस ओर समय रहते ध्यान न दिया गया तो भविष्य मे किसी बड़ी अनहोनी से इन्कार नही किया जा सकता…जिला प्रशासन व आपदा प्रबंधन तंत्र से जल्द ही इस ओर ध्यान देकर सुरक्षा उपाय किये जाने के लिए भी कहा गया है।

LEAVE A REPLY