हरिश रावत के राजनीतिक खात्मे पर विजय बहुगुणा का बड़ा बयान

उत्तराखंड में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सीट बदलने को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अपने शब्दों में बयां करना शुरू कर दिया है। एक तरफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरीश रावत पर अपनी बात रखी है तो दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने भी हरीश रावत को लेकर तीखा बयान दिया है।

आपको बता दें कि हरीश रावत को पहले रामनगर विधानसभा सीट पर पार्टी ने टिकट दिया था लेकिन उनके जबरदस्त विरोध के बाद उनके इस टिकट को वापस लेते हुए उन्हें लाल कुआं विधानसभा सीट पर प्रत्याशी बनाया गया। इसी बात को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि हरीश रावत पहले भी 2017 में 2 विधानसभा सीटों से शिकस्त खा चुके हैं, और इस बार 2022 में लाल कुआं उनके राजनीतिक खात्मे का कुआं बनने जा रहा है। उधर बदल कौशिक ने कहा कि हरीश रावत के बयानों पर जनता का ज्यादा विश्वास नहीं रह गया है वह खुद नगर से कुएं की तरफ जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY