उत्तराखंड में आज से फिर मौसम रहेगा खराब, जानिए कहां कहां होगी बारिश

उत्तराखंड में कुछ दिनों की राहत के बाद आज से फिर मौसम के खराब रहने की उम्मीद है, बताया जा रहा है कि गढ़वाल से लेकर कुमाऊं मंडल तक के कई जिलों में हल्की बारिश होगी जिससे तापमान में और भी गिरावट आ जाएगी। जिन जिलों में बारिश की आशंका जाहिर की गई है उनमें गढ़वाल मंडल में रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी जिला है, जबकि कुमाऊं मंडल के जिलों में पिथौरागढ़, बागेश्वर चंपावत जिले शामिल है। हालांकि हल्का-फुल्का असर बाकी जिलों में भी बारिश का देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग के अनुसार 23 तारीख यानी कल के बाद कई ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी की भी संभावना व्यक्त की गई है। इस तरह उत्तराखंड में मौसम करवट बदलने जा रहा है जिससे सामान्य जनजीवन पर असर पड़ना तय है।

LEAVE A REPLY