‘हरदा जो बोओगे वही काटोगे’ कैप्टन अमरिंदर ने याद दिलाई हरिश रावत की करनी

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भले ही उत्तराखंड में इन दिनों अपने खिलाफ वरिष्ठ नेताओ की राजनीति को लेकर परेशान दिख रहे हो और अपना दर्द भी बयां कर रहे हो लेकिन पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कुछ ऐसी बात कही है जो हरीश रावत को पश्चाताप करने पर मजबूर कर सकती है। यह आम चर्चाएं हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री रहते हुए हरीश रावत जब पंजाब के प्रभारी थे तब उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू का साथ देते हुए कैप्टन अमरिंदर को कुर्सी से उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उस समय भी कैप्टन अमरिंदर सिंह हरीश रावत से बातचीत कर अपनी बात कर रहे थे, और उनका दर्द भी कुछ ऐसा ही था जैसे आज हरीश रावत का दिखाई दे रहा है लेकिन उस समय हरीश रावत ने राजनीतिक स्टंट दिखाते हुए नवजोत सिंह सिद्धू का साथ दिया ऐसे में अब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए अपना पुराना दर्द और बात रखी है कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लिखा है कि @हरीशरावत जो बोओगे वही काटोगे हालांकि उन्होंने अग्रिम राजनीतिक कदम उठाए जाने को लेकर हरीश रावत को शुभकामनाएं दी है।

प्रदेश में हरीश रावत जिस तरह से कांग्रेस का एक गुट रहे हैं और लगातार कुर्सी पर रहे मुख्यमंत्रियों की मुश्किलें बढ़ाते रहे हैं उससे आज हरीश रावत के दर्द और परेशानी को देखकर कई लोग अलग-अलग तरह की चर्चाएं कर रहे हैं हालांकि उनके समर्थक अब भी उनके साथ हैं और हरीश रावत के उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं से मिलने और तमाम घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।

LEAVE A REPLY