उत्तराखंड वन महकमा पूरे हरिद्वार को ही अब हाथियों के आतंक से मुक्त करने जा रहा है… वह बात अलग है कि महकमे ने फिलहाल हरिद्वार में 2021 के दौरान होने जा रहे महाकुंभ को लेकर यह तैयारी की है लेकिन अब वन महकमे की नजर हाथियों से हमेशा के लिए हरिद्वार को आतंक मुक्त करने की है। इसके तहत वन महकमा करीब 10 हाथियों को कॉलर करने जा रहा है… जिसके बाद ऐसी बिगड़ैल हाथियों पर वन महकमे की जीपीएस के जरिए नजर बनी रहेगी।। इसमें न केवल हाथियों की लोकेशन ट्रेस करने के लिए उन्हें कॉलर किया जा रहा है बल्कि सुरक्षा दीवार और कई जगह पर गड्ढे खोदकर उन्हें शहरी इलाकों में आने से रोका जाएगा। आपको बता दें कि महाकुंभ 2021 के लिए स्वीकृत होने वाले बजट के माध्यम से वन विभाग उन सभी कामों को करा लेना चाहता है जिसके जरिए कभी भी हरिद्वार में हाथियों की घुसपैठ ना हो सके और इस बजट से तमाम सुरक्षा उपकरणों के जरिए हाथियों को रोकने की भी कोशिश की जाएगी।