उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 10 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 1273 मरीज अब तक काल के गाल में समा चुके हैं। इसी तरह शुक्रवार को 618 कोरोना के नए मामले आए, इस तरह प्रदेश में अब तक 76893 लोगों को कोरोना हो चुका है। इसमें से 69831 मरीज अब तक ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी दे चुके हैं राज्य में कोरोना को लेकर रिकवरी रेट 90.82% है जबकि सैंपल का पॉजिटिविटी रेट 5.5% है।
उत्तराखंड में फिलहाल एक्टिव केस 4994 हैं..और 3 दिनों में करीब 30 लोगों की मौत हो चुकी है।
*