देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की तरफ से 3 उप निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। इन्हें रूटीन तबादले के रूप में देखा जा रहा है।
उप निरीक्षक ऋतुराज को थाना सेलाकुई से थाना कालसी का थानाध्यक्ष बनाया गया है।
उप निरीक्षक गिरीश नेगी को थाना कालसी से वाचक कार्यालय देहरादून भेजा गया
उप निरीक्षक विनोद कुमार राणा को वाचक कार्यालय देहरादून से थाना सेलाकुई भेजा गया है।
*हिलखंड*
*इस अस्पताल को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी, मरीज से लूटखसोट का है मामला -*
इस अस्पताल को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी, मरीज से लूटखसोट का है मामला















