उत्तराखंड में कोरोना का फिर हुआ विस्फोट, अब राज्य में संक्रमण के मामलों का तीसरा शतक, पहाड़ी जिला टिहरी में आये 54 मामले

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का महा विस्फोट हुआ है पिछले दिनों संक्रमण के कम होते मामले दहाई के अंक तक पहुंच गए थे लेकिन अब इन आंकड़ों में बेतहाशा वृद्धि हुई है छोटी होली पर कोरोना का एक बार फिर महा विस्फोट हुआ और राज्य में रविवार को 366 नए कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं। इस तरह राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 1660 हो गई है। प्रदेश में अब तक 99881 लोगों को कोरोना हो चुका है। हालांकि इसमें से 95025 लोग कोरोनावायरस से मुक्त होकर रिकवर हो चुके हैं। प्रदेश में 6374 लोगों की अभी कोरोना रिपोर्ट आनी बाकी है।

 

प्रदेश में रविवार के दिन सबसे ज्यादा मामले एक बार फिर देहरादून से ही आए हैं अकेले राजधानी देहरादून में ही 167 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। राज्य में दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिला है जहां पर 59 संक्रमित मरीज मिले हैं। उधर टिहरी जिले में फिलहाल कोरोना सबसे ज्यादा फैलता हुआ दिखाई दे रहा है यहां पर कुल 54 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो उत्तराखंड में पहाड़ी जिलों के लिहाज से टिहरी जिला इस वक्त कोरना विस्फोट से गुजर रहा है।

*हिलखंड*

*होल्यारों संग खूब थिरके कैबिनेट मंत्री, शहीद के परिजनों को भी किया सम्मानित -*

 

होल्यारों संग खूब थिरके कैबिनेट मंत्री, शहीद के परिजनों को भी किया सम्मानित

LEAVE A REPLY