मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलाई इसमें प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर नियंत्रण और स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत की गई। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों को 3 दिन तक बंद रखा जाएगा इसमें आपातकालीन सेवा से जुड़े कार्यालय शामिल नहीं है। राज्य में करीब 12 साल से ज्यादा बेड बढ़ाए जाने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। राजधानी देहरादून में ऑक्सीजन बेड आईसीयू बेड और वेंटीलेटर 99% फुल हो चुके हैं। इसकी एक बड़ी वजह है उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्यों से आने वाले मरीज भी हैं। राज्य सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों को होटल लेकर उसमें मरीजों को उपचार देने के लिए भी कहा है। उधर देहरादून के अस्पतालों में 70% बेड कोविड-19 के मरीजों के लिए निश्चित किए जाने का भी फैसला किया गया है। स्वास्थ्य प्रभारी सचिव पंकज पांडे का दावा है कि आज के बाद किसी को भी आईसीयू बेड ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर को लेकर दिक्कतें नहीं होंगी ऐसा राज्य में अतिरिक्त व्यवस्था किए जाने के आधार पर उनके द्वारा कहा गया है।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में आज भाजपा के इस विधायक का हुआ निधन -*