उत्तराखंड में लॉकडाउन को लेकर क्या आप असमंजस में हैं.. यदि हां तो यह खबर आपके लिए ही है.. दरअसल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग के परामर्श के बाद कोविड-19 के खतरे को कम करने के लिए 18 जुलाई और 19 जुलाई को यानी शनिवार, रविवार के दिन पूर्ण लॉकडाउन किया था। जिसके बाद कई लोग इस बात को लेकर आशंकित है कि आने वाले शनिवार और रविवार को क्या एक बार फिर लॉक डाउन होने जा रहा है।
मौजूदा जानकारी के अनुसार अब तक सरकार की तरफ से शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉक डाउन करने का फैसला नहीं लिया गया है.. हालांकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 18 और 19 जुलाई को लगाए गए लॉकडाउन के परिणामों के आधार पर आगे भी निर्णय लेने की बात कही थी लेकिन फिलहाल शनिवार और रविवार को लॉक डाउन रहेगा या नहीं इस पर निर्णय नहीं हुआ है। तो फिलहाल आम लोगों को लॉकडाउन जैसी खबरों पर विश्वास नहीं करना चाहिए क्योंकि इसके लिए सरकार ने कोई आदेश नहीं किए हैं। हालांकि शुक्रवार दिन तक यह तय हो पाएगा कि आने वाली शनिवार और रविवार को लॉक डाउन रहेगा या नहीं।