नर्सिंग के लिए वर्षवार नियुक्ति को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन, जनक्रांति विकास मोर्चा ने दी आंदोलन की चेतावनी

प्रदेश में नर्सिंग की भर्ती के लिए पिछले लंबे समय से जद्दोजहद चल रही है लेकिन बावजूद इसके अब तक कोविड-19 की बाध्यताओं के चलते इसके लिए लिखित परीक्षाएं नहीं करवाई जा सकी हैं। सरकार की तरफ से करीब 3 बार इस परीक्षा को स्थगित किया जा चुका है। वैसे आपको बता दें कि राज्य सरकार की तरफ से सरकारी अस्पतालों में 2621 नर्सिंग पदों पर भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया गया था, जिसके लिए लिखित परीक्षा की तारीख में भी तय की गई थी। हाल ही में 15 जून को यह परीक्षा होनी थी लेकिन राज्य सरकार के निर्देश के बाद इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। ऐसे में अब जनक्रांति विकास मोर्चा ने नर्सिंग भर्ती को लेकर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। मोर्चे की मांग है कि नर्सिंग सेवा नियमावली की चयन प्रक्रिया को वर्ष वार निर्धारित किया जाए। इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में हर साल स्टाफ नर्सों की स्थायी नियुक्ति निकाली जाए। जन क्रांति विकास मोर्चा के जिला महामंत्री चंद्राकर भट्ट ने कहा कि सरकार से जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से वर्तमान नियुक्ति की मांग मांगी गई है, साथ ही मांगे पूरी ना होने की स्थिति में जनक्रांति विकास मोर्चा ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

*हिलखंड*

*महाविद्यालयों के 701 रिक्त पदों पर जल्द भर्ती, जानिए किन पदों पर होगी भर्ती -*

 

 

महाविद्यालयों के 701 रिक्त पदों पर जल्द भर्ती, जानिए किन पदों पर होगी भर्ती

 

 

LEAVE A REPLY