उत्तराखंड में आगामी शनिवार और रविवार को लॉकडाउन नही रहेगा.. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव को इसके मद्देनजर आदेश जारी कर दिए हैं… आगामी शनिवार और रविवार यानी 1 और 2 अगस्त को लॉकडाउन नहीं रखने का निर्णय लिया गया है… ऐसा इसलिए क्योंकि 3 अगस्त को रक्षा बंधन है और ऐसी स्थिति में छोटे व्यवसायियों को राहत देने के मकसद से त्योहार को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन नहीं करने का निर्णय लिया है।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि त्यौहार व्यवसायियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण समय होता है.. ऐसे में रक्षाबंधन के समय व्यवसायियों को राहत दी जा रही है ताकि वे अपना व्यवसाय त्योहार के समय कर सकें।। हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी व्यवसायियों और ग्राहकों को इस दौरान करना होगा।।