उत्तराखंड में आज कोरोना के 279 मरीज मिले-जानिए क्या हैं हालात

उत्तराखंड में कोरोना के आज 279 संक्रमित मरीज मिले हैं..बुधवार को भी इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिलने से राज्य की चिंता बढ़ गयी है। प्रदेश में नए संक्रमित मरीज मिलने से कोरोना मरीजों की संख्या अब 6866 हो गयी है। राज्य में अब तक 3811 कोरोना के मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं। उधर राज्य में अब भी 2945 एक्टिव मरीज मौजूद है…और राज्य में 72 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

LEAVE A REPLY